Header Ads

test

दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप

पीलीबंगा | पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसके पति सहित उसके ससुराल पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मानक थेड़ी निवासी सुमन ने परिवाद दायर किया कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व मानसा जिले के कान्हगढ़ के निवासी लीलू सिंह कुम्हार के पुत्र जगरूप सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति सहित उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करने लगे और गत दिनों दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने सुमन की रिपोर्ट पर दहेज के लिए तंग करने व स्त्री धन हड़प जाने के आरोप में पति जगरूप सिंह, सास जकीनो कौर, जगरूप सिंह के भाई ङ्क्षछदा सिंह, अमरीक सिंह व बारू सिंह तथा भाभी परमजीत कौर, कङ्क्षवद्र कौर व संतोष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। 

No comments