Header Ads

test

संगठन मजबूती का आह्वान

पीलीबंगा| कुम्हार समाज की एक बैठक रविवार को लालचंद ढुढारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुम्हार समिति के संरक्षक दुलीचंद जलंधरा ने कार्यकारिणी के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा। संयोजक मदन घोड़ेला ने कुम्हार समिति से अधिकाधिक सदस्यों को जोडऩे का आग्रह किया। वरिष्ठ सदस्य धनराज वर्मा व कन्हैयालाल चांदोरा ने समाज के निम्न वर्ग को आॢथक सहयोग देने की बात कही। बैठक में मदनलाल, बेग राज, ताराचंद, दीपक वर्मा, बी.आर.छापोला, केवल कृष्ण, रामकुमार, कुलवंत, विजय वर्मा, सूरज प्रकाश, धर्मपाल मलेठिया, भोपाल टाक, नरेंद्र मलेठिया, ख्यालीराम व मनीराम गेदर सहित समाज के अन्य लोगों ने शिरकत कीं। वक्ताओं ने सभी को एकजुट होकर समाज को विकसित करने का आह्वान किया। विजय मलेठिया ने सभी का आभार जताते हुए समिति की आगामी बैठक आठ जनवरी 2012 को आयोजित करने की घोषणा की। 

No comments