Header Ads

test

औद्योगिक इकाइयों से बढ़ रही है बीमारियां

पीलीबंगा | पालिका क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में चल रही व्यवसायिक एवं औद्योगिक इकाइयों को बंद करवाने की मांग करते हुए पीलीबंगा सहकारी उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष मानकचंद बोथरा ने कलेक्टर को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र के मुताबिक कस्बे के अधिकांश वार्डों में विगत लम्बे अर्से से आवासीय मकानों में व्यवसायिक दुकानें खुल चुकी हैं साथ ही रिहायशी इलाकों में लोगों ने औद्योगिक इकाइयां भी स्थापित कर ली हैं जिससे फैलने वाले प्रदूषण से इन वार्डों में रहने वाले लोगों को घातक बीमारियां होने का खतरा पैदा हो गया है। साथ ही आवासीय वार्डों में व्यवसायिक गतिविधियां बढऩे से आम रास्तों में भीड़-भाड़ भी अधिक रहने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही हैं। 

No comments