तेज आवाज में डैक चलाते पकड़ा
पीलीबंगा | पुलिस ने कस्बे में एक विशेष अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर तेज आवाज में डैक चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार यह अभियान गत 5 दिनों से लगातार जारी है। जिसके तहत अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली चालकों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनके डैक इत्यादि जब्त किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत बुधवार को ए.एस.आई. घुकर सिंह ने रेलवे स्टेशन के बाहर से ट्रैक्टर चालक जुल्फकार निवासी वार्ड 23 डबली राठान को तेज आवाज में डैक चलाकर ट्रैक्टर चलाते हुए गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण ने बताया कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के बाहर से वार्ड दस के रतनलाल मेघवाल के विरुद्ध धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उससे बीड़ी, सिगरेट, जर्दा इत्यादि वस्तुएं बरामद कीं।
Post a Comment