तहसीलदार से पटवार तक सामूहिक अवकाश पर
पीलीबंगा. फलौदी में पटवारी की रजिस्ट्री बैयनामा के संदर्भ में हुई अनुचित गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को राजस्थान पटवार संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर संघ की पीलीबंगा इकाई ने भी कामकाज बंद रखा। इस दौरान पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र के समस्त पटवारी अवकाश पर रहे। पटवार संघ ने उपशाखा अध्यक्ष रायसाहब मंडा के नेतृत्व में उक्त संदर्भ में विरोध स्वरूप उपखंड अधिकारी करतार ङ्क्षसह मीणा को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा।
Post a Comment