Header Ads

test

सीडी प्रकरण: दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पीलीबंगा | बहुचर्चित सीडी कांड के आरोपियों की धरपकड़ जारी है। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गोदारा की तलाश में जयपुर व हरियाणा पुलिस ने बुधवार को गोदारा के चक 2 एसजीआर स्थित पैतृक निवास पर पुन: दबिश दी। पुलिस के अनुसार हरियाणा के चौटाला चौकी प्रभारी एएसआई सतपाल सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार को यहां पहुंची। उन्होंने चक 2 एसजीआर से दहेज प्रताडऩा मामले के आरोपी ओमप्रकाश गोदारा पिता देवीलाल व माता निर्मला को हिरासत में ले लिया। सीडी प्रकरण में पीलीबंगा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश गोदारा की तलाश में जयपुर के वैशाली नगर थाने से सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में आई टीम को ओमप्रकाश गोदारा का सुराग नहीं मिलने पर बैरंग लौटना पड़ा। गौरतलब है कि ओमप्रकाश गोदारा के विरुद्ध उसकी पत्नी ने जयपुर के वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पति ने उसका यौन शोषण करवाकर सीडी बनाई। उसने डबवाली थाने में दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अलग-अलग मुकद्दमे दर्ज करवाए थे। 

No comments