जाने माने फिल्म अभिनेता देवानंद के निधन पर प्रशंसकों में मायूसी
पीलीबंगा | प्रसिद्ध अभिनेता देव आनंद के निधन पर कस्बे के अनेक संगठनों व कला प्रेमियों ने गहरा दुख प्रकट किया है। अपनी बेहतरीन अदाकारी व अभिनय से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोडऩे वाले अभिनेता देव आनंद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि देव आनंद के निधन से एक युग का अंत हो गया। पुरानी फिल्मों के जानकार मोहन ने कहा कि देव आनंद के निधन से फिल्मी दुनिया में खाली हुए स्थान को भरना असंभव है। देव आनंद के प्रशंसक ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। एक जिंदा दिल इंसान बताते हुए कहा कि वे अपनी फिल्मों के बदौलत सदैव हमारे बीच रहेंगे। उल्लेखनीय है कि देवानंद 88 साल के थे तथा रविवार को लंदन के एक होटल में उनका निधन हो गया। निधान होने की खबर जैसे ही उनके प्रशंसकों को पता चली तो उनमें मायूसी छा गई।
Post a Comment