Header Ads

test

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

पीलीबंगा | बहलोलनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बाबा बुद्ध दास स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा शिवदास महाराज, सरपंच आदराम लोहरा व सरदार हरबंस सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संयोजक हरीश हैरी ने बताया कि उद्घाटन मैच में बाबा प्रेमदास बहलोलनगर की टीम ने मसरू वाला टीम को 6 विकेट से हराया। इसके बाद हुए मैच में हांस लिया ने लुढाणा को 5 विकेट व फतेहगढ़ ने डबलीराठान को 7 विकेट से हराया। संयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम के अलावा 51 दर्शकों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

No comments