सात राशन होल्डरों के लाइसेंस निलंबित
पीलीबंगा| तहसील के सात उचित मूल्य दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जिला रसद अधिकारी अशोक असीजा ने बताया कि 18 एसपीडी के उचित मूल्य दुकानदार विजय सिंह, 33 एनडीआर जाखड़ांवाली के पवन कुमार, वार्ड 1 लाेंगवाला के कुलदीप, वार्ड 11 खरलिया के शुभकुमार, वार्ड 7 के अमरनाथ बसंल तथा पीलीबंगा के वार्ड 2 लोगंवाला के उचित मूल्य दुकानदार मांगीलाल के लाइसेंस आदेश के बावजूद अक्टूबर एवं नवंबर माह का राज नमक व चाय न उठाने के कारण निलंबित किए गए हैं। उधर, पिचकराई स्थित उचित मूल्य दुकानदार बंशीलाल का लाइसेंस अनियमिताओं के कारण निलंबित कर दिया गया है।
असीजा के अनुसार औचक निरीक्षण में दुकान पर स्वयं उचित मूल्य दुकानदार उपस्थित नहीं था। स्टॉक रजिस्टर भी मौके पर नहीं मिले। गेहंू गोदाम के बजाय खुले में रखा पाया गया। 660 लीटर केरोसिन कम पाया गया।
Post a Comment