अनशन के समर्थन में
पीलीबंगा | अन्ना हजारे के मुंबई में किए जा रहे अनशन के समर्थन में मंगलवार को अन्ना समर्थकों ने कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर धरना दिया। धरने पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवीसिंह तेजरा, रामस्वरूप बिश्नोई, हनुमान जांगू, गोपीराम खीचड़, गोङ्क्षवद लालवानी, शेर सिंह छिंपा, मानक सैन, गोपाल बिश् नोई, बृजलाल शर्मा, धर्मपाल रैगर, पवन गिरी व रेशम हंसमुख आदि बैठे।
Post a Comment