संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम
पीलीबंगा | अंबेडकर भवन में एस.बी.बी.जे. प्रबंधक सुरेश कनवाडिय़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। आरक्षण मंच के अध्यक्ष प्राध्यापक आत्मप्रकाश बैलाण ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अॢपत कर श्रद्धांजलि अॢपत की। शिक्षक संघ अंबेडकर के कानाराम कटारिया व रामजस ने बाबा साहेब की जीवनी के बारे में बताया। सरदारा राम, खजान चंद, प्रधानाध्यापक रामस्वरूप बारोटिया, रामस्वरूप गोयल, वेदप्रकाश पटीर, हीरालाल पालीवाल, हीरालाल जयपाल, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे। समिति सदस्यों का एक शिष्टमंडल सांसद भरतराम मेघवाल से मिला व उन्हें चारदीवारी के निर्माण कार्य करवाने की चर्चा कीं।
Post a Comment