Header Ads

test

अब नहीं उड़ेगी शराब में सारी कमाई

हनुमानगढ़ | जलदाय विभाग के एक कर्मचारी की आधी तनख्वाह अब सीधे उसकी पत्नी के खाते में जमा करवाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से जलदाय विभाग को पत्र लिखा गया है। सरकार के नियमों की पालना करते हुए यह फैसला किया गया है। सरकार ने पिछले दिनों एक कानून बनाया था कि जो भी व्यक्ति अपनी सारी तनख्वाह शराब आदि गलत प्रवृत्तियों में व्यय कर देता है। उसकी आधी तनख्वाह पत्नी के खाते में डाल दी जाए। यह तब ही होगा जब पत्नी शिकायत करे। पिछले दिनों इस तरह के कई मामले पुलिस परामर्श केंद्र में आए। पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की। कुछ विभागों के कर्मचारियों को तो समझाने पर ही काम चल गया। यह नियम खासतौर से परिवारों की भलाई के लिए ही बनाया गया था। जैसे -जैसे शराब में सारी तनख्वाह उड़ाने वाले कर्मचारियों की पत्नियों को इस संबंध में जानकारी मिल रही है। पुलिस परामर्श केंद्र पहुंच रही हैं। अब तक एक दर्जन से अधिक मामले सुनवाई के लिए आ चुके हैं। परामर्श केंद्र प्रभारी हैड कांस्टेबल गायत्री बताती है कि नशे के कारण अधिकांश परिवारों में दरार आ रही है। इसमें कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल है जो अपनी पूरी कमाई नशे में उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों की पत्नियां परामर्श केंद्र में शिकायत करती है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश की जाती है तथा पत्नियों व बच्चों को गुजर बसर के लिए अलग से खर्च दिलवाया जाता है। अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाता है। 

No comments