सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र में विसंगतियां, परीक्षा देने से वंचित रहे काफी संख्या में अभ्यर्थी
पीलीबंगा | राजस्थान लोक सेवा आयोग की खामी के कारण काफी संख्या में परीक्षार्थी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह गए। ऑनलाइन प्रवेश पत्र में पहली बार कोड सिस्टम लागू होना परीक्षार्थियों के लिए सिरदर्द बन गया। कुछ प्रवेश पत्र में कालेज का नाम व पते में खामियां थीं जिससे परीक्षार्थी इम्तहान देने से रह गए। पीडि़तों से संबंधित क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने विरोध जताया लेकिन प्रशासन भी कुछ करने में असमर्थ नजर आया। जिले में परीक्षाओं के संचालन के लिए 60 केंद्र बनाए गए थे। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 20 हजार 500 में से महज 16 हजार 434 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया।
शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठी कमाना की रामी देवी आयोग की गलती के चलते परीक्षा में नहीं बैठ पाईं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में 7 दिसंबर को हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा केंद्र नोहर की बजाय हनुमानगढ़ अंकित कर दिया गया और परीक्षा के दिन वह हनुमानगढ़ में अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र के पते पर गई तो उसे उसका केंद्र नोहर में स्थित होने की जानकारी मिली। कस्बे में सात केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई।
Post a Comment