Header Ads

test

गुरुद्वारा श्री मेहताबगढ़ साहिब के मुख्य सेवादार पर प्रशासन की पाबंदी का मामला

गोलूवाला | स्थानीय गुरुद्वारा श्री मेहताबगढ़ साहिब में मुख्य सेवादार संत बाबा अमृतपाल सिंह खालसा पर गुरमत समागम के मद्देनजर प्रशासन की पाबंदी की कार्रवाई का मामला गरमाता जा रहा है। सेवादार पर यह पाबंदी शांति व्यवस्था भंग होने का हवाला देकर प्रशासन द्वारा लगाई गई है। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही कार्यक्रम तय तिथि पर ही आयोजित करने पर अड़े हुए हैं। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। आरोप है कि राज्य सरकार व हनुमानगढ़ प्रशासन सिरसा के डेरा प्रमुख के दबाव में यह कार्रवाई कर रहा है। गौरतलब है कि गुरुद्वारा परिसर में तीन दिवसीय 18 से 20 दिसंबर तक संत समागम शुरू हो रहा है जिसमें अकाल तख्त अमृतसर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरुबचन सिंह, दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़ सहित दो दर्जन से ऊपर विभिन्न सिख कमेटियों के पदाधिकारी एवं संत इसमें भाग लेंगे। वहीं, कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने मुख्य सेवादार संत बाबा अमृतपाल सिंह खालसा को धारा 107-116(3) सीआरपीसी के तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद कर दिया है। साथ ही 16 दिसंबर को पीलीबंगा कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होने के सम्मन भी जारी किए हैं। 

No comments