"नवीन मंडी यार्ड में किसानों को दिलवाएं सुविधाएं"
पीलीबंगात्र कृषि उपज मंडी समिति की बैठक शुक्रवार को बोर्ड चेयरमैन सावित्रि देवी मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। गत बैठक की पुष्टि के बाद प्रारंभ हुई बैठक में नवीन अनुज्ञा पत्रों का अनुमोदन करने के साथ-साथ अनुपूरक बजट २०११-१२ का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में नवीन मंडी यार्ड में लंबित पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने, किसानों को सुविधाएं मुहैया करवाने, नवीन मंडी यार्ड में चौकीदारी व्यवस्था सुचारु तथा मंडी क्षेत्र की सफाई का ठेका इस बार किसी अन्य एजेंसी को दिए जाने के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में मंडी समिति उपाध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, सचिव शिव सिंह भाटी, सहायक सचिव गुरनाम सिंह, कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता बनवारी लाल पूनियां, सुभाष शर्मा सहित डायरेक्टर हरविंद्र गिल, कृष्ण गोयल वीरा, ओम प्रकाश भादू, गौरीशंकर धानका, सुरजाराम कालवा, बाबूलाल गोयल, दुर्गाराम, कलावती देवी व गौमती देवी मौजूद थे।
Post a Comment