Header Ads

test

'बीता हुआ समय वापस नहीं आता’

पीलीबंगा | वार्ड 11 के श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्री भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को संत भोले बाबा ने कथा का वाचन करते हुए विधुर की कथा का बखान किया। उन्होंने कहा कि खोया हुआ धन वापस आ जाता हैं, लेकिन गुजरा हुआ समय वापस नहीं आता। इसलिए मनुष्य को अधिकाधिक समय प्रभु स्मरण में लगाना चाहिए। रविवार को आयोजित कथा के यजमान संदीप कुमार व जगदीश मूंदड़ा थे। जिन्हें पंडित नरेंद्र शास्त्री ने सपत्नीक पूजा-अर्चना करवाईं। शाम को छह से सात बजे तक पीलीबंगा गांव में संतों द्वारा सत्संग का आयोजन हुआ तथा गौशाला का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को गौ माता की सेवा के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व प्रभातफेरी वार्ड पांच, छह व 25 से होकर पब्लिक पार्क होती हुई कथा स्थल पहुंची। प्रवक्ता अनिल छिंपा के अनुसार सभी वार्डों में श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी का दीप मालाएं जलाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 

No comments