Header Ads

test

"जीवन का लक्ष्य भगवान की प्राप्ति होना चाहिए "

पीलीबंगा। व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य भगवान की प्राप्ति होना चाहिए। भक्ति से ही आत्मिक शांति मिलती है। ये बात संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में सोमवार को निरंकारी भवन में मिशन प्रचारक साधुराम ने कही।

उन्होंने कहा कि परमात्मा के साक्षात्कार से इंसान प्यार, दया व करूणा से युक्त सुखी जीवन व्यतीत करता है। सहजता, सहनशीलता व विनम्रता धारण करने वाले इंसान को हर कोई चाहता है। कार्यक्रम में नत्थूराम, ओमप्रकाश, रोशनी, संतोष, नीतू, बनवारी लाल, हंसराज, सुनीता, कृष्णा व भागाराम ने भजनों व प्रवचनों भगवान का गुणगान किया।


No comments