दंत रोग निवारण शिविर में 105 रोगी लाभांवित
पीलीबंगा | समाजसेवी संस्था तरुण संघ की ओर से रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क नेत्र एवं दंत रोग निवारण शिविर लगाया गया। संस्था महासचिव दयाशंकर छिंपा ने बताया कि इसमें श्रीजगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश बंसल एवं डॉ. विष्णु शर्मा ने 260 नेत्र रोगियों की जांच कर उनमें से 22 रोगियों को मोतियाबिंद से पीडि़त होने की वजह से उन्हें संस्था के सहयोग से श्रीगंगानगर भेजा। इसके अलावा सुरेंद्र डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट श्रीगंगानगर के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क दंत रोग शिविर में डॉ. रजनीश अग्रवाल ने अपनी सात सदस्यीय टीम के सहयोग से कुल 105 दंत रोगियों की जांच की। कमेटी प्रभारी सुनील चुघ ने बताया कि शिविर में रोगियों को नि:शुल्क दवाइयों व चश्मों का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष अशोक खदरिया, सतीश गुप्ता, अनिल चिलाना, दिनेश पारीक, सौरभ भनोत, कमल राठौड़, बसंत शर्मा,बलविंद्र जिंदल, दिनेश बंसल, जसविंद्र, मनीष खंडेलवाल व ललित कुमार ने अपनी सेवाएं दी।
Post a Comment