Header Ads

test

जनगणना की शुरुआत

पीलीबंगात् | सामाजिक, आॢथक एवं जाति आधारित जनगणना की शुरुआत नगरपालिका चेयरमेन शकीला गोदारा के आवास से की गई। इस दौरान पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने प्रगणकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। गौरतलब है कि पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों को 66 ब्लॉकों में विभाजित कर 18 प्रगणकों, 3 पर्यवेक्षकों बलराम पूनियां, बनवारीलाल व मोहम्मद हनीफ प्राध्यापक को नियुक्त किया गया हैं। इस दौरान सभी 18 प्रगणक घर-घर जाकर जनगणना करेंगे व उनके साथ एक-एक टेबलेट पी.सी.ऑपरेटर होंगे। ऑप्रेटर प्रगणक की और से पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर को दर्ज करेंगे। इस दौरान जनगणना चार्ज अधिकारी व पालिकाध्यक्षा ने जनगणना का कार्य पारदॢशता पूर्ण करने पर जोर दिया। इससे पूर्व गोपीराम व कुलविंद्र सिंह ने मास्टर ट्रैनर के रूप में प्रशिक्षण दिया। 

No comments