Header Ads

test

राम नाम का अखंड पाठ जारी

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड नौ स्थित श्री राम शरणम् आश्रम में नई दिल्ली से लाए गए श्री राम दरबार की स्थापना के लिए सवा लाख राम-नाम अखंड जाप जारी है। ट्रस्ट के प्रवक्ता केवल कृष्ण कोठारी ने बताया कि इस अखंड जाप में पीलीबंगा कस्बे सहित आसपास के कस्बों, गांवों व ढाणियों से सैकड़ों की तादाद में साधक भाग लेकर राम-नाम का जाप कर रहे हैं। कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर आश्रम में श्री अधिष्ठान महाराज श्री राम दरबार की स्थापना विधिवत रूप से की जाएगी और प्रसाद वितरण कर इस धाॢमक आयोजन को पूर्णाहुति दी जाएगी। 

No comments