नए पेंशन विधेयक से निजी कंपनियां उठाएंगी फायदा
पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की जिला शाखा की ओर से रविवार को राउमा विद्यालय में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित पेंशन विधि नियामक विधेयक को कर्मचारियों पर लागू करने के विरोधस्वरूप जिला स्तरीय चिंतन गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन विधेयक से सेवानिवृति के बाद निजी कंपनियों को फायदा होगा।मुख्य वक्ता राउमा विद्यालय सरदारपुरा के प्रधानाचार्य वकील सिंह ने विधेयक पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विधेयक के लागू होने से कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार को भी नुकसान हैं। क्योंकि इससे कर्मचारियों द्वारा करवाई जाने वाली कटौतियों की राशि निजी कंपनियों में लगाए जाने के कारण कर्मचारियों को सेवानिवृति के बाद मिलने वाली पेंशन पर निजी कम्पनियां फायदा उठाएंगी। गोष्ठी को प्रधानाचार्य केशरदेव शर्मा, जयदेव जोशी, पंचायत प्रसार अधिकारी भारतभूषण शर्मा व हरलाल ढाका ने संबोधित करते हुए इस संबंध में कर्मचारियों से जागरूक होने का आह्वान किया। पटवार संघ, ग्राम सेवक संघ व नर्सिंग कर्मियों के अलावा विभिन्न विभागों के सेवानिवृत कर्मचारियों ने इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लिया। मंच संचालन शिक्षक संघ शेखावत के उपमंत्री लक्ष्मी नारायण बेनीवाल ने किया।
Post a Comment