Header Ads

test

गुरुद्वारा श्रीमेहताबगढ़ साहिब में तीन दिवसीय संत समागम शुरू

गोलूवाला  | 'जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल, सतनाम वाहेगुरु व वाहो-वाहो गुरु गोविंद सिंह के जयघोष से रविवार को पूरा माहौल भक्तिमय रहा। अवसर था स्थानीय गुरुद्वारा श्री मेहताबगढ़ साहिब में शुरू हुए तीन दिवसीय संत समागम का। पहले दिन निकले नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान फूलों से सजी पालकी भी निकाली गई। इसमें रखी गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़, सजे पंच प्यारे, करतब दिखाती गचका पार्टी व बजते ढोल-नगाड़े लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र थे। मार्च को संत अमृतपाल सिंह ने झंडा दिखाकर रवाना किया। महिलाएं गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ के आगे जुगलबंदी में झाडू निकाल कर सेवा करती चल रही थीं। मार्च में सैकड़ों मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर-ट्राली, जीप, कार व अन्य वाहन कतारबद्ध चल रहे थे। कीर्तन में संत बाबा अमृतपाल सिंह ने प्रवचनों के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन किया। 
जगह जगह हुआ स्वागत : कीतर्नन विभिन्न गांवों में स्वागत हुआ। हांसलिया, सरांववाला, बिलौचावाली, खरलिया, लिखमीसर, पीलीबंगा, अयालकी व लोंगवाला इत्यादि गांवों में लोगों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। 

No comments