चिकित्सा मंत्री के दौरे की आलोचना
पीलीबंगा में चिकित्सा मंत्री के दौरे को महज औपचारिकता पूर्ण करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अरङ्क्षवद जोशी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की हैं। जोशी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के आगमन के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय में सभी कांग्रेसजनों में उनके स्वागत करने की होड़ लगी रही परंतु किसी भी वरिष्ठ कांग्रेसी ने सामुदायिक केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं व केंद्र में रिक्त पड़े पदों पर तुरंत प्रभाव से नियुक्ति करने की बात नहीं उठाई। भाजपा नगर अध्यक्ष जोशी ने कहा कि चिकित्सा मंत्री के आगमन की सूचना पाकर लंबे समय से चिकित्सालय में सुधार की बाट जो रहे क्षेत्रवासियों को दौरे से काफी उम्मीदें थीं परंतु उम्मीदों के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ।
Post a Comment