Header Ads

test

समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों ने सौंपे ज्ञापन

पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत व रा.शिक्षक संघ प्रगतिशील व प्राथमिक माध्यमिक संघ से जुड़े शिक्षकों ने पेंशन निधि नियामक के प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया है। सोमवार को शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा तथा इसे वापस लेने की मांग की। मांग पत्र में शिक्षक समानीकरण के नाम पर तोड़े गए पद बहाल करने, नियमित वेतन देने, पातेय वेतन पदोन्नति की व्यवस्था समाप्त, गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करने आदि का हवाला दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में साहब राम भादू, मनोहर लाल बंसल, ओमप्रकाश थोरी, राजेंद्र सक्सेना, सिद्धार्थ सिहाग, मुकेश शर्मा, कृष्णलाल सुथार, इंद्राज मेहरड़ा, खेतपाल बिश्नोई, कृष्ण कुमार आदि शामिल थे। 

No comments