Header Ads

test

शव उठाने से मना

पीलीबंगा। चक 21 पीबीएन में 24 अक्टूबर को जमीन विवाद में हुए हमले में घायल प्रेमपुरा निवासी जोगेन्द्रसिंह रामगढिया (52) की सोमवार को मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोपियों की 48 घंटो में  गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों बलविन्द्रसिंह व बलजिन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृत्यु की सूचना जब परिजनों को दी गई तो उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से मना कर दिया।
माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई,नवीन बजाज, खेत मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष लालचंद नायक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौधरी तथा नौजवान सभा तहसील अध्यक्ष अमित नायक के नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सालय परिसर में एकत्रित हो गए।  सूचना मिलने पर थानाप्रभारी पुलिस दल के साथ राजकीय चिकित्सालय पहुंच परिजनों व ग्रामीणों को समझाया। इस पर परिजनों ने शव उठाया। 

No comments