‘प्रभु सुमिरन से मिलेगी आत्मा को शांति’ - डेरा प्रमुख संत
गोलूवाला | डेरा प्रमुख संत गुरमीतराम रहीम सिंह ने कहा कि जिस तरह शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए भोजन की जरूरत पड़ती है, उसी प्रकार आत्मा की शांति के लिए प्रभु के नाम की खुराक जरूरी है। प्रभु के सुमिरन से ही दुख, दर्द व रोग से निजात मिल सकती है। गांव श्री गुरूसर मोडिया में बुधवार को रूहानी सत्संग में साध-संगत को सत्संग फरमाते हुए उन्होंने ये बातें कही। सत्संग को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। इसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और सत्संग का आनंद लिया। बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार दिवस साध-संगत द्वारा भंडारे के रूप में मनाया गया। महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सत्संग के बाद रूहानी जाम जाम-ए-इन्सां पिलाया गया। बेपरवाह जी के दिवस को लेकर पूरे गांव को लडिय़ों, झंडियों व स्वागती गेटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्री गुरुसर मोडिया की ओर आने वाले सभी मुख्य मार्गों पर बधाई संदेश के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे। सत्संग पंडाल में जैसे ही डेरा प्रमुख पहुंचे साध- संगत ने दीप मालाओं, पुष्प बरसाकर व ढोल की ताल पर थिरक कर उनका स्वागत किया।
Post a Comment