Header Ads

test

लुटेरे गिरफ्तार, दो दिन रिमांड पर

पीलीबंगा गत सितंबर माह कस्बे की तहबाजारी में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण ने बताया कि लालगढ़ क्षेत्र के गांव डूंगरसिंहपुरा निवासी मांगीलाल पुत्र संतलाल कुम्हार, कालूराम पुत्र मदनलाल कुम्हार एवं दयाशंकर पुत्र राम शंकर बावरी ने गत 14 सितंबर को सब्जी मंडी में गांव निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी जगरूपसिंह से एक बैग लूट लिया, जिसमें 47 हजार रुपए नकदी थी। जगरूपसिंह ने घटना के दिन ही स्थानीय थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया था। इस दौरान चल रही छानबीन में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे लोग 14 सितंबर से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जगरूप का पीछा कर रहे थे। 

No comments