सत्संग प्रवचन व नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन
पीलीबंगा |श्री राम शरणम् परिवार की ओर से डॉ. विश्वामित्र महाराज के आगमन पर गांधी स्टेडियम में श्री अमृतवाणी सत्संग प्रवचन व नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रवक्ता महेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो से चार बजे हुए इस धार्मिक आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन सांय अलग-अलग स्थानों पर अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत लखूवाली, पब्लिक पार्क, संजय पार्क, गोलूवाला, लौंग वाला, दुलमाना, श्री गौ सेवा आश्रम समिति, श्री डिग्गी वाला हनुमान बाबा के मंदिर में पाठ का आयोजन किया जा चुका है।
Post a Comment