दहेज प्रताडऩा का आरोप
पीलीबंगा |दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने जरिए इस्तगासा स्थानीय थाने में पति व ससुराल पक्ष वालों के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार अहमदपुरा गांव निवासी रामसिंह जटसिख की पुत्री सुरेंद्र पाल कौर ने परिवाद दायर किया कि छह वर्ष पूर्व उसकी शादी बीकानेर निवासी गुरमेल सिंह के पुत्र हरविंद्र सिंह से हुई थी। शादी में उसके पिता ने दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति सहित अन्य ससुराल वाले उनसे दहेज की मांग करने लगे और गत दिनों 50 हजार रुपए नकदी की मांग करते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पति हरविंद्र सिंह सहित ससुर गुरमेल सिंह, सास नसीब कौर, देवर जसविंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह व देवरानी नीता सभी निवासी बीकानेर व जगतार सिंह एवं गुरदास सिंह जटसिख निवासी हांसलिया के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Post a Comment