Header Ads

test

" रक्तदान के लिए करें प्रेरित "

पीलीबंगा गांव | पीलीबंगा के चक एक एनआर में 'स्वैच्छिक रक्तदान शिविर' लगाया गया। आर्य समाज के तहसील अध्यक्ष विजय बेनीवाल की मां की रस्म पगड़ी पर शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत आर्य समाज के जिला प्रधान आनंद मोहन शर्मा, चानण राम व सत्यदेव ने की। डबली वास कुतुब सरपंच अजमेर सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष हंसराज कालवा ने रक्तदान को महादान बताते हुए समाज में फैली कुरीतियों को त्यागे और किसी की जिंदगी बचाने के लिए सामूहिक बैठक कर रक्तदान के लिए प्रेरित करें। शिविर में संजय, लक्ष्मी नारायण, दलीप बेनीवाल, विनोद कुमार, राजेश कुमार, दयाराम, राजेश बेनीवाल, ओम तंवर, हनुमान सिहाग, सुरेश सैन, धर्मवीर नेहरा, शिवप्रकाश जाखड़, श्योप्रकाश सहू आदि ने रक्तदान किया। डाक्टर रमेश हुड्डा के नेतृत्व में आई महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ की टीम ने रक्त संग्रहित किया। संजय बेनीवाल ने सभी नागरिकों का आभार जताया। इस अवसर पर अमरसिंह ने 48वीं बार शिविर में रक्तदान किया। 

No comments