Header Ads

test

तरुण संघ ने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया

पीलीबंगा | समाज सेवी संस्था तरुण संघ की ओर से रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। संस्था महासचिव दयाशंकर छिंपा ने बताया कि इसमें श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूति एवं रङ्क्षवद्र खत्री ने अपने सहयोगियों लीलाधर शर्मा, गोङ्क्षवद सुथार व किरणपाल कौर के सहयोग से 257 रोगियों की जांच की और 30 रोगियों को मोतियाङ्क्षबद ऑप्रेशन के लिए संस्था के सहयोग से श्रीगंगानगर भेजा। प्रभारी सुनील चुघ ने बताया कि शिविर में रोगियों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष अशोक खदरिया, महासचिव दयाशंकर छिंपा, स्वास्थ्य कमेटी प्रभारी सुनील चुघ, दिनेश बंसल, सुरेश जैन, निर्मल प्रकाश लुगरिया, दिनेश पारिक, मनीष शर्मा, मनप्रीत सिंह व अमन गर्ग का विशेष सहयोग रहा। 

No comments