Header Ads

test

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने की अपील

पीलीबंगा |राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को कालूराम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें 28 व 29 नवंबर को रायसिंहनगर में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में शाखा मंत्री मोहन कंवर ने संघ सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। चुन्नीलाल, धर्मपाल, सतपाल ग्रोवर, बलबीर कौर, जगदीश व रामस्वरूप बारोटिया मौजूद थे। राशिसं (शेखावत) की उपशाखा बैठक कृषक विश्राम गृह में ओमप्रकाश थोरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 25 नवंबर को पेंशन कटौती विधेयक के विरोध में रैली तथा 28 व 29 नवंबर को जयपुर में होने वाले 50वें प्रांतीय सम्मेलन में उपशाखा से अधिकाधिक शिक्षकों की भाग लेने की रणनीति तय की गई। प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षकों की टोलियों में पीलीबंगा से मनोहरलाल बंसल व आदराम कालवा, पंडितावाली में हंसराज भादू, बिहारीलाल कड़वासरा व मोहनलाल जाखड़, बड़ोपल में प्रह्लाद पारिक व दलीप गोस्वामी, गोलूवाला में ओमप्रकाश थोरी, दयाराम मल खट व कृष्ण कुमार झाझड़, लिखमीसर में कमलेश बिश्नोई व प्रवीण कासनियां, अमरपुरा-रामपुरा में साहब राम भादू व मोहन भादू, कालीबंगा-डबली में लालचंद झोरड़, नौरंग भारती व घनत्र सिंह, भागसर क्षेत्र राधेश्याम व बनवारीलाल आदि को जिम्मेदारियां सौंपी गई। 

No comments