Header Ads

test

पालिकाध्यक्षा ने किया पेवर रोड का उद्‍घाटन


पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड सात में शुक्रवार को एक पेवर रोड का उद्घाटन पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पेवर प्लांट के समक्ष नारियल फोड़कर कर काम की शुरूआत की। अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ ने बताया कि यह सड़क पालिका क्षेत्र की पहली पेवर रोड है, जिसे अत्याधुनिक सैंसर पेवर प्लांट द्वारा बनवाया जा रहा है। वार्डवासियों ने गत काफी समय से लंबित पड़ी सड़क का कार्य शुरू होने पर पालिकाध्यक्षा व वार्ड पार्षद हरङ्क्षवद्र गिल का आभार जताया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव डॉ. संजीव वढेरा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी, विजय सिंगी काट, पार्षद कमलेश मरेजा, पूर्व पार्षद सुभाष जैन, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रोहतकिया, रामस्वरूप बिश्नोई, नरेश गोदारा, प्रदीप सुराणा व रैमलदास मरेजा आदि वार्डवासी मौजूद थे। 

No comments