घर का कचरा चिह्नित जगह पर ही डालें
पीलीबंगा | कस्बे की साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए पालिका ने सफाई अभियान चलाया है। सफाई निरीक्षक अल्लाउद्दीन खां के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में ठेकेदार सुभाष वाल्मीकि द्वारा शहर की सड़कें साफ करवाई जा रही है। वार्डवासियों से सहयोग की अपील करते हुए सुभाष ने कहा कि वे अपने घरों का कचरा पालिका द्वारा चिह्नित किए गए जगहों पर ही डाले। इसके अलावा पालिका द्वारा कस्बे के गंदे पानी के नालों में सिल्ट निकालने का कार्य भी जारी है। पालिका ईओ संतलाल मक्कड़ ने बताया कि किसी भी वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर अगर कोई शिकायत है तो इसकी शिकायत वार्डवासी पालिका कार्यालय में कर सकते है। इसके लिए ठेकेदारों व सफाई कर्मचारियों को पाबंद किया गया है। इस मौके पर ईओ ने स्वयं कई वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वार्ड 16 में गंदे पानी की निकासी के लिए बनवाए गए वाटर सिस्टम की भी जांच कीं। वार्ड पार्षद नंदलाल शर्मा व पूर्व पार्षद श्री किशन बंसल ने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर का कूडा-करकट कूड़ेदान में ही डाले, इधर-उधर न फेंके। सफाई कर्मचारियों का भी सहयोग करे।
Post a Comment