Header Ads

test

"गोल्ड सुख" के ताला | पीलीबंगा के लोगों का भी निवेश

हनुमानगढ़। गोल्ड सुख लिमिटेड के ताला लगने से लाखों रूपए गंवा चुके पीडित निवेशक धीरे-धीरे
सामने आ रहे हैं। जंक्शन में श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित कम्पनी के कार्यालय को देखने तथा आसपास
पूछताछ करने वालों की संख्या अच्छी खासी है। हालांकि अभी खुल कर विरोध जताने वाले निवेशक
सामने नहीं आए हैं लेकिन वारे-न्यारे होने के सब्जबाग दिखा कर लोगों का लाखों निवेश करवाने वाले
एजेंटों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं। कुछ एजेंट तो भूमिगत हो गए हैं।
सोने में निवेश कर लाखों रूपए कमाने और आजीवन रॉयल्टी देने के सब्जबाग दिखा कर गोल्ड सुख ने
एजेंटों के माध्यम से कस्बों व गांवों तक अपना जाल बिछा लिया था। जिला मुख्यालय के अलावा
संगरिया, पीलीबंगा, टिब्बी, खाराखेड़ा, गुडिया, सतीपुरा, सूरेवाला, तलवाड़ा, ढाबां आदि गांवों के
ग्रामीणों ने बड़ी राशि निवेश की। ग्रामीणों के अनुसार गांव गुडिया व खाराखेड़ा से लगभग पचास लाख
रूपए गोल्ड सुख में निवेश होने का अनुमान है।
एजेंट को मिली कार
संगरिया में लगभग तीन माह पहले एक एजेंट को गोल्ड सुख की एक योजना का लक्ष्य पूरा करने पर
कार उपहार स्वरूप दी गई। इसके बाद तो क्षेत्र के एजेंटों की कार्य करने की गति तेज हो गई। एजेंटों
की संख्या में भी भारी इजाफा हो गया तथा वे दिन-रात गोल्ड सुख के 'सुख' निवेशकों को बताने में
जुट गए।
झटके लगे मगर...
क्षेत्र के हजारों लोग पहले भी निजी फाइनेंस कम्पनियों की लोक लुभावन योजनाओं में अपनी जमा पूंजी
गवां चुके हैं। लगभग एक दशक पहले कई कंपनियों से ठगे गए लोग अभी उन्हें कोस रहे हैं। इस वर्ष
इंटरनेट के माध्यम से दोगुने-चौगुने करने का झांसा देकर कई कम्पनियां लोगों को आर्थिक नुकसान
पहुंचा चुकी हैं।
शिकायत मिले तो कार्रवाई
पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर कम्पनी और उनके एजेंटों पर
कानूनी कार्रवाई करेंगे।
चंद्रेश गुप्ता
पुलिस उप अधीक्षक, हनुमानगढ़

No comments