Header Ads

test

‘ट्रैफिक एड सेंटर’ अधरझूल मे

गोलूवाला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर कैंचिया चौकी के समीप लोगों की सुविधा के लिए खुलने वाला ‘ट्रैफिक एड सेंटर’ तीन साल बाद भी अधरझूल में है। विभागीय अनदेखी के चलते योजना को अब तक पंख नहीं लग पाए हैं। गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व राजमार्ग 15 पर सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए ‘ट्रैफिक एड सेंटर’ खुलना प्रस्तावित था। जानकारी के अनुसार सेंटर खोलने के लिए विभाग ने कैंचिया से एक किलोमीटर आगे श्रीगंगानगर मुख्य मार्ग पर खोथावाली के एक किसान से दान स्वरूप भूमि भी अधिग्रहित किया था। वर्तमान में योजना के तहत यहां सिर्फ ‘ट्रैफिक एड सेंटर’ का बोर्ड ही देखा जा सकता है। जबकि संभाग में खुलने वाला यह अपने किस्म का इकलौता सेंटर है।
क्या है ‘ट्रैफिक एड सेंटर’ 
कैंचिया के समीप पुलिस विभाग द्वारा खोले जाने वाले इस सेंटर का मकसद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाना था। योजना के जानकारों ने बताया कि यह सेंटर एक मोबाइल थाने के रूप में काम करेगा जो दुर्घटना से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के बाद वाहनों को घटनास्थल से हटाकर सेंटर तक लाने का काम करेगा। इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। सड़क पर सुने खड़े वाहनों में चोरी का डर भी नहीं रहेगा। लोगों का कहना है कि अगर यह खुल जाए तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वालों के लिए काफी मददगार साबित होगा। दुर्घटना की शिकार कई जिंदगियां भी बचाई जा सकेंगी। 

No comments