'पूजा की थाली सजावट प्रतियोगिता’
पीलीबंगा. लिटिल एजेंल्स पब्लिक सेकंडरी स्कूल में नवरात्र को लेकर
बच्चों की ओर से 'पूजा की थाली सजावट प्रतियोगिता' का आयोजन हुआ। दो
वर्गों की इस प्रतियोगिता में कुल 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर
वर्ग में रूचिन फुटेला प्रथम, प्रेरणा शर्मा व विनीता बंसल द्वितीय तथा
महक शर्मा, रुचिका डेरे वाल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नेहा शर्मा व निशा कस्वां प्रथम, आंचल
फुटेला द्वितीय तथा प्रियंका चौपड़ा व सेनेरीटा सहारण तृतीय स्थान पर
रहीं। प्रतियोगिता में राजेंद्र कुमावत, नीतू सिंगला तथा पूजा छाबड़ा ने
बेहतर भूमिका निभाईं। संस्था निदेशक इकबाल सिंह ने बताया कि विजेता रहे
प्रतिभागियों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। श्री
सिंह ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ावा देने के लिए ऐसी रचनात्मक
प्रतियोगिताएं और करवाने की घोषणा की।
बच्चों की ओर से 'पूजा की थाली सजावट प्रतियोगिता' का आयोजन हुआ। दो
वर्गों की इस प्रतियोगिता में कुल 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर
वर्ग में रूचिन फुटेला प्रथम, प्रेरणा शर्मा व विनीता बंसल द्वितीय तथा
महक शर्मा, रुचिका डेरे वाल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नेहा शर्मा व निशा कस्वां प्रथम, आंचल
फुटेला द्वितीय तथा प्रियंका चौपड़ा व सेनेरीटा सहारण तृतीय स्थान पर
रहीं। प्रतियोगिता में राजेंद्र कुमावत, नीतू सिंगला तथा पूजा छाबड़ा ने
बेहतर भूमिका निभाईं। संस्था निदेशक इकबाल सिंह ने बताया कि विजेता रहे
प्रतिभागियों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। श्री
सिंह ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ावा देने के लिए ऐसी रचनात्मक
प्रतियोगिताएं और करवाने की घोषणा की।
Post a Comment