Header Ads

test

रामलीला में प्रतिदिन बढ़ रही है भीड़ !

पीलीबंगा. श्री राम नाटक क्लब की ओर से धान मंडी के पिड़ों पर जारी
रामलीला में शनिवार रात्रि कैकेयी का रूठना, राजा दशरथ द्वारा राम को 14
वर्ष का वनवास, माता-पिता की आज्ञा लेकर वन के लिए रवाना होते राम,
लक्ष्मण व सीता एवं पुत्र के वियोग में प्राण त्यागते दशरथ के उन भावुक
क्षणों को दिखाया गया। राजा दशरथ की भूमिका में शंकरलाल राठी व लक्ष्मण
की भूमिका में अरुण जोशी एवं रमेश भूतना, अमित बंसल व हरविंद्र गोयल के
पात्रों को लोगों ने खूब सराहा। इससे पूर्व समाज सेवी लालचंद भादू व
व्यवसायी प्रेमरतन पेड़ीवाल ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला की शुरुआत की।
मंचन में भीम मित्तल, सुरेश रोहतकिया, तिलकराज बंसल, मनोहरलाल कुक्कड़,
मनीष गोयल, अरविंद जोशी, रवि चमडिय़ा, शंकरलाल आपरेटर, जनकराज बंसल,
नरेंद्र, अशोक खदरिया, बलदेवराज डबली, पवन मित्तल सहित एकता मंच, महावीर
दल, तरुण संघ, व्यापार मंडल आदि संगठनों को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ के चलते दर्शकों के बैठने के लिए अतिरिक्त
व्यवस्था करनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात्रि केवट द्वारा
राम को नदी पार करवाना, भरत-मिलाप, सुरेखा का लक्ष्मण द्वारा नाक काटना
आदि दृश्यों को कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस दौरान भरत मिलाप के दृश्य
में राम बने हरङ्क्षवद्र गोयल व भरत बने हेमराज गिल्होत्रा ने दर्शकों की
आंखों को नम कर दिया। कृष्ण गोयल वीरा, अरुण जोशी, सुनील यादव, राजेंद्र
छाबड़ा, अमित बंसल, शंकरलाल राठी, यशपाल नागपाल, रमेश भूतना, कुंदन, रवि
चमडिय़ा, मनीष, साहिल गोयल, भारत भूषण नागपाल, पंकज खंडेलवाल, महेश शर्मा,
अरङ्क्षवद जोशी, भवानीशंकर पेड़ीवाल, जनक बंसल, भीम मितल, तिलकराज बंसल,
मनोहरलाल, सुरेश रोहनिया, नरेंद्र खदरिया, राजेश, मोहनलाल शर्मा व यश
गुप्ता सहित क्लब के कई कार्यकर्ता रामलीला में सहयोग कर रहे है।

No comments