डूंगरमल दुग्गड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना
पीलीबंगा. जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के चुनाव में डूंगरमल दुग्गड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जसकरण बांठिया को उपाध्यक्ष, देवेंद्र बांठिया को सचिव, प्रदीप बोथरा को उपसचिव व साधुराम जैन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में ओम नौलखा, हंसराज बांठिया, शांतिलाल दफ्तरी, विनोद कुमार बांठिया, झंवरलाल बोथरा, जसकरण नौलखा व प्रकाश सांड को शामिल किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष रामकुमार ने अध्यक्ष व कार्यकारिणी का स्वागत किया व सहयोग के लिए आभार जताया।
Post a Comment