Header Ads

test

रोडवेज बसों में हर किमी पर सफर चार पैसे महंगा

रोडवेज बसों में सफर करना बुधवार से महंगा हो गया। पैसेंजर, एक्सप्रेस व सेमी डीलक्स बसों मेंं प्रति किमी चार पैसे की वृद्धि होने से यात्रियों पर तीन से 15 रुपए तक भार बढ़ गया है। पहले श्रीगंगानगर जाने के लिए एक्सप्रेस बसों का किराया 43 रुपए था जो अब बढ़कर 46 हो गया है। इसी तरह पैसेंजर से नोहर जाने पर 53 रुपए किराया लगता था लेकिन अब 57 रुपए तथा एक्सप्रेस बसों में 61 रुपए किराया लगेगा। इसी तरह जयपुर का किराया पहले 255 रुपए था जो बढ़कर 271 रुपए हो गया है। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले एक साल में तीसरी बार रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया है। नोहर, भादरा, रावतसर, संगरिया, पीलीबंगा व टिब्बी क्षेत्रों से हर दिन 20 हजार से अधिक लोग रोडवेज बसों में यात्रा करते हैं। बुधवार से रोडवेज बसों में यात्रा करने से यात्रियों के मासिक यात्रा भार में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। 

दो से तीन रुपए तक दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिभार 
किराए में बढ़ोतरी के साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमुख शासन सचिव ने 30 किमी की दूरी तक एक रुपए प्रति यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिभार वसूलने के निर्देश दिए हैं। इतनी दूरी तक पहले दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिभार से यात्रियों को मुक्त रखा गया था। इसी तरह 31 से 50 किमी तक की दूरी पर यात्रियों से पहले एक रुपया दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिभार वसूला जाता था, जिसे बढ़ाकर 2-3 तक रुपए कर दिया गया है। 

No comments