Header Ads

test

न्यायालय ने आरोपित का रिमांड एक दिन और बढ़ाया

पीलीबंगा | नबाव अली हत्याकांड के गिरफ्तार तीन आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा एक दिन के रिमांड पर और लिया गया है। थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण ने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय ने एक दिन का रिमांड और बढ़ा दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपितों से हत्या में उपयोग में लाया गया हथियार व मोटरसाइकिल अभी तक नहीं बरामद हो पाया है। शेष दोनों आरोपितों की तलाश जारी है। वहीं दूसरी तरफ निकटवर्ती गांव माणकथेड़ी में अपनी पुत्रवधु विमला में से भूत-प्रेत भगाने के नाम पर उसको लोहे की राड़ से पीट-पीटकर मारने के आरोपी मृतका के ससुर रामस्वरूप बावरी को भी पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर रखा है। एएसआई मनीराम शर्मा ने बताया कि आरोपी ससुर से पूछताछ जारी है। 

श्रद्धांजलि दी 

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को कृषक विश्राम गृह में यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष नबाव अली की मौत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। प्रभारी सत्येंद्रसिंह बराड़, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद गोठवाल, उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, सरपंच एसोसिएशन जिलाध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू व सुभाष सहारण आदि वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।उधर, इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज के छात्रों ने भी 22 सितंबर को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन बाजार बंद में सहयोग देने की बात कही। नगर उपाध्यक्ष देवीलाल मांवर, मनजीतसिंह, नरेश गोदारा, संदीप सींवर, सतपाल सैनी, संजय महक, धमेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच गोपाल मेघवाल व गुरजीत सिंह औलख सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

No comments