Header Ads

test

ऑनलाइन हो रहा है सेलटैक्स विभाग

जिले के करीब दस हजार व्यापारियों को रिटर्न जमा करवाने के लिए अब सेल टैक्स विभाग के कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। विभाग जल्द ही ऑनलाइन होने जा रहा है। इससे व्यापारी घर बैठे ही सब काम करवा सकेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के तहत विभाग ने व्यापारियों से वैट नंबर, बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर सहित संबंधित जानकारियां मंगानी शुुरू कर दी है। इसे लेकर व्यापारियों को विभाग ने नोटिस भी भेजा है। जो व्यापारी 30 सितंबर तक विभाग द्वारा मांगी गई सूचना नहीं भेजते हैं, उनका 30 सितंबर के बाद वैट रजिस्ट्रेशन लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। सीटीओ राजकुमार ने बताया कि विभाग को ऑनलाइन करने के तहत सभी कार्यालयों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। 30 सितंबर के बाद यदि कोई व्यापारी कागजात जमा करवाते हैं उनके आवेदन नहीं लिए जाएंगे। 

No comments