Header Ads

test

ईश्वर भक्ति में ही सच्चा आनन्द

पीलीबंगा। वार्ड 11 के सैन मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को पंडित चैनरूप
सारस्वत ने गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन व राजा बलि की कथा सुनाई।
सारस्वत ने कहा कि संसार अन्य सभी आनंद क्षणिक हैं। ईश्वर भक्ति में ही सच्चा आनन्द है। इससे पूर्व
यजमान सम्पतलाल टाक ने पूजा अर्चना की। प्रवक्ता राजेन्द्र सैन ने बताया कि गुरूवार को मंदिर में
सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा।

No comments