Header Ads

test

निर्माण की खुली पोल

पीलीबंगा। राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम की ओर से करोड़ों रूपए की लागत से बनी फोरलेन सड़क
की दीवार बरसात के कारण पीलीबंगा से सूरतगढ़ तक जगह-जगह से धंस गई है। दीवार की ईटें मलबे में
तब्दील हो चुकी है। सड़क किनारे बिछी मिट्टी भी बरसात के पानी के साथ बह चुकी है।
इससे कई जगहों पर गड्ढे पर बन चुके हैं। लखूवाली बस स्टैंड पर तीन बार टूट चुकी है। अमरपुरा रेलवे
फाटक के पास भी यही स्थिति है। नागरिक फोरलेन निर्माण कार्य की जांच की मांग कर रहे हैं। इस संबंध
में राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के परियोजना प्रबंधक आरके माथुर का कहना है कि सड़क पर
पानी का ठहराव रोकने के लिए अभी तक नालियां नहीं बनी हैं। निकासी नहीं होने के कारण दीवारें धंस
रही हैं। इसे दुरूस्त करवाया जाएगा। ठेकेदारों को भी निर्माण में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने को
कहा गया है।

No comments