ससुराल में युवक की पिटाई
पीलीबंगा। पंडितांवाली के एक युवक की सोमवार को कई जनों ने उसके ससुराल बहलोलनगर में पिटाई कर
दी। यद्यपि इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार पंडितांवाली निवासी
राजकुमार गोस्वामी ने बहलोलनगर की लड़की से एक वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। इस बात को लेकर
लड़की के परिवार वाले उससे नाराज थे।
सोमवार को जब वह किसी कार्य से बहलोलनगर गया तो आरोपी राजा बराड़, महावीर खीचड़,
जगदीशप्रसाद, आदराम व नेतराम गोदारा ने उसे लाठियों से पीटा। इससे उसकी टांग टूट गई। उसे
एम्बुलेंस 108 ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां से उसे हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया।
दी। यद्यपि इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार पंडितांवाली निवासी
राजकुमार गोस्वामी ने बहलोलनगर की लड़की से एक वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। इस बात को लेकर
लड़की के परिवार वाले उससे नाराज थे।
सोमवार को जब वह किसी कार्य से बहलोलनगर गया तो आरोपी राजा बराड़, महावीर खीचड़,
जगदीशप्रसाद, आदराम व नेतराम गोदारा ने उसे लाठियों से पीटा। इससे उसकी टांग टूट गई। उसे
एम्बुलेंस 108 ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां से उसे हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया।
Post a Comment