Header Ads

test

अंडर ब्रिज को लेकर ग्रामीणों से वार्ता

पीलीबंगा।  चक 34 एसटीजी रेलवे फाटक खोलने की मांग पर आंदोलनरत ग्रामीणों व प्रशासनिक अघिकारियों में बुधवार को वार्ता हुई। इस मांग पर 28 दिन से धरना जारी है।

वार्ता में संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह सेखों व मदन गोपाल मेहरड़ा, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति उप प्रधान कमला मेघवाल शामिल हुए। उपखंड अघिकारी करतारसिंह मीणा, तहसीलदार अशोक शर्मा, विकास अघिकारी सुनील छाबड़ा व थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण  ने ग्रामीणों से दो घंटे वार्ता की। उपखंड अघिकारी मीणा ने फाटक के स्थान पर अंडर ब्रिज को लेकर रेलवे के उच्चाघिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि निर्माण शीघ्र शुरू करने को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अघिकारी सीआर मीणा ने एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है। अंडर ब्रिज निर्माण की मंजूरी की स्थिति को लेकर गुरूवार को संघर्ष समिति प्रतिनिघि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अघिकारी से मिलेंगे। संघर्ष समिति प्रवक्ता मदनगोपाल मेहरड़ा ने समस्या का निराकरण होने तक आंदोलन की घोषणा की।


No comments