Header Ads

test

विवाहिताओं को ढूंढने के लिए सर्च वारंट

पीलीबंगा। पीहर पक्ष के लोगों के पुत्रियों को ससुराल से जबरन साथ ले जाने की शिकायत पर उपखंड अघिकारी करतारसिंह ने मंगलवार को सर्च वारंट जारी किया।

 इस संबंध में गोलूवाला पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। चक आठ एलकेएस निवासी नानकराम व रामलाल ने उपखंड अघिकारी के समक्ष 12 अगस्त को परिवाद पेश किया था। इसमें नानकराम व रामलाल बावरी ने कहा कि उनकी शादी 10 मई 2009 को श्रीकरणपुर थाना तहत 17 ओबी में पालसिंह बावरी की पुत्रियों से हुई। आरोप है कि एक अगस्त को उनके ससुर पालसिंह व अन्य आठ एलकेएस आए व उनकी पत्नियों को जबरन साथ ले गए।


No comments