हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग
पीलीबंगा। थाना तहत 12 एसटीबी में 12 जुलाई को हरीकिशन ओड की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पर परिजन शनिवार को बीकानेर में आइजी से मिले व ज्ञापन दिया। मृतक के भाई बुधराम ओड ने बताया कि पुलिस ने हरीकिशन को मोटर साइकिल पर बिठाकर ले जाने के आरोपी रामेश्वर ओड व राजेन्द्र राजपूत को गिरफ्तार नहीं किया है। उसने निष्पक्ष जांच पर संदेह जताया है।
source: Patrika
Post a Comment