Header Ads

test

मोटर साइकिल सवार घायल

पीलीबंगा। रामपुरा बस स्टैण्ड के पास मंगलवार को सड़क हादसे में वार्ड 13 नोहर निवासी सुमरेसिंह
(40) पुत्र रावतासिंह घायल हो गया। सूचना के अनुसार सुमेरसिंह मोटर सार्ईकिल पर सूरतगढ़ से आ रहा
था। वह रामपुरा के पास सामने से आए ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया।
उसका एक हाथ व एक पैर कुचल गए। उसे 108 एम्बुलेंस के चालक मांगीलाल व कंपाउंडर अनिल वर्मा
ने सूरतगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सुमेर को श्रीगंगानगर रैफर कर
दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रक भगा ले गया। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।

No comments