Header Ads

test

ग्रामीणों ने जांचे काम

पीलीबंगा। क्षेत्र में ग्राम पंचायत रामपुरा, हांसलिया व डींगवाला में गुरूवार को मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण शिविर लगे। रामपुरा में ग्रामीणों को अंकेक्षण रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। मनरेगा श्रमिकों ने समस्याओं की जानकारी दी। इसमें बाल विकास परियोजना अघिकारी शंकरलाल वर्मा व प्रधानाध्यापक सतपाल ग्रोवर शामिल हुए।

हांसलिया में एक जनवरी से 31 मार्च तक की अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें सरपंच इस्माइल खां, उप सरपंच बलजीतसिंह औलख व सहायक अभियंता आरपीसिंह यादव शामिल हुए। डींगवाला में नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष अमित नायक ने पंचायत में बीपीएल परिवारों को लाभान्वित करने व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। सरपंच छिन्द्रकोर ने विचार व्यक्त किए।

source: Patrika

No comments